बदला चौकी पर शान्ति समिति की हुई बैठक

फब्बन खान
जमुनहा, श्रावस्ती। श्रावस्ती के थाना हरदत नगर गिरंट के अंर्तगत बदला चौकी पर शान्ति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी जय हरी मिश्रा ने करते हुए बदला चौकी के संभ्रांत व्यक्तियों को अवगत कराया कि अगर महाशिवरात्रि होलिका दहन में कोई परेशानी होती है तो तुरंत थाने पर सूचना दें। तुरंत बदला चौकी प्रभारी को या हमको जानकारी दें जिससे उसका समय रहते समाधान हो सके।
आपके साथ हमेशा प्रशासन है और हमारी पुलिस की टीम मुस्तैदी से क्षेत्र में गस्त करती रहेगी। संभ्रांत व्यक्तियों ने थाना प्रभारी को धन्यवाद दिया और यह आश्वासन दिया कि हम सबका पूरा सहयोग रहेगा। इस अवसर पर बदला चौकी प्रभारी विशाल शुक्ला, आलोक सिंह, ग्राम प्रधान राकेश कुमार, बहुरवा इसरार अहमद, बैजनाथपुर बदला पूर्व प्रधान डा. खलील अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur