शिवमंगल अग्रहरि
मानिकपुर, चित्रकूट। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने शनिवार को थाना मानिकपुर व मारकुंडी का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, थाना कार्यालय में रजिस्टरों के उचित रख-रखाव, बंदीगृह, सीसीटीएनएस कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क एवं मेस थाना परिसर का निरीक्षण किया।
उन्होंने थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि महाकुंभ के पावन पर्व पर जनपद चित्रकूट से होकर प्रयागराज को जाने वाले एवं जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। कहा कि अनावश्यक रूप से रोड पर खड़े वाहनों को हटवाए तथा सुरक्षा का माहौल बनाए रखें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम, मानिकपुर थाना प्रभारी दुर्गविजय सिंह, मारकुंडी थाना प्रभारी शिवआसरे सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।