रूपा गोयल
बांदा। सेवर्स आफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने बताया कि डा. मीनाक्षी सिंह स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ असि. प्रोफेसर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा ने अध्यक्ष सलमान खान को बताया कि एक महिला की हालत काफी सीरियस है।
उसको 2 यूनिट ब्लड लग चुका है। अभी 1 यूनिट की और आवश्यकता है जिसमें तत्काल ही डिमांड डाली गई और रक्तदाता आशीष ओमर से संपर्क किया। आशीष ओमर रात को ही तुरन्त जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज रेखा के लिए अपना 17वां रक्तदान किया।
बता दें कि सेवर्स आफ लाइफ ब्लड डोनर नेटवर्क संस्था कई वर्षों से गंभीर और जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान का कार्य अपने संस्था के माध्यम से करती चली आ रही है।
आप सभी जनपद वासियों से निवेदन है कि इस नेटवर्क में जुड़कर मानव हित के लिए अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि कोई भी व्यक्ति की कमी के कारण अपनी जान ना गंवा सके। रक्तदान में संस्थाध्यक्ष सलमान खान, सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना आदि मौजूद रहे। हम सभी आशीष ओमर के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।