Jaunpur News: बाइक सवारों ने युवक की पीटकर किया अधमरा

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिद्दीनपुर बाजार से कुछ दूर पर बाइक सवार आधा दर्जन लोगों ने एक युवक के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जंगीपुर निवासी ओम प्रकाश सरायमोहिद्दीनपुर बाजार स्थित अखंड नगर मार्ग पर अपनी सब्जी की दुकान लगाते थे। घटना की रात लगभग 9:10 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर की ओर जा रहे थे तभी पठनईया के रास्ते के मोड़ पर पहले से घात लगाये दो अपाची बाइकों पर सवार छह लोगों ने ओम प्रकाश पर बाइक के साकर और लोहे की पाइप से हमला बोल दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।
हमलावर उसे मृतक समझकर मौके से फरार हो गये। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच कर इलाज हेतु उन्हे अस्पताल ले गये जहां गम्भीर स्थिति में उनका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में पीड़ित की पत्नी नीतू द्वारा सरपतहां थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी गई जिस पर अज्ञात आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू करने के साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur