Home JAUNPUR Jaunpur News: दहेज उत्पीड़न के मामले में ससुरालीजनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के खरताबपुर निवासिनी सविता के साथ दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राम लखन की पुत्री सविता की शादी 1 जून 2018 को थाना क्षेत्र के लखरैया निवासी जिलाजीत पुत्र सतई के साथ हुई थी लेकिन विवाह के बाद से ही ससुराल वाले उनसे दहेज में 1 लाख रुपये, सोने की चेन, फ्रीज, कूलर और मोटरसाइकिल की मांग करने लगे।
सविता का कहना है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना बन्द नहीं हुई और 23 मई 2023 को ससुराल वाले उसकी पिटाई कर घर से भगा दिये। तब से वह अपने मायके खरताबपुर में रह रही हैं। इस मामले में सविता द्वारा ससुराल पक्ष के खिलाफ थाने पर तहरीर दी गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपित पति जिलाजीत सहित अन्य ससुराल पक्ष के सदस्य हरिवंश, हरिश्चन्द्र पुत्रगण सतई तथा सास चमेला और जेठानी अनीता के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 498ए, 147, 323, 504 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम अधिनियम 3/4 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्रकरण में मुकदमा दर्ज करने के उपरांत पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।








