हामिद मंसूरी
इकौना, श्रावस्ती। स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर कार्यालय में बैठक आयोजित हुई जहां नगर निकाय अध्यक्ष पति व प्रतिनिधि नसीम चौधरी, अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार एवं सभी सभासदों तथा मिस साक्षी सिंह (GFC) अवधेश कुमार (GFC) ने भाग लिया। बैठक में स्वच्छता रैंकिंग में नगर की स्थिति सुधारने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा हुई।
अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता जागरूकता, कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, गीले और सूखे कचरे के उचित निस्तारण को प्राथमिकता दी जाएगी।सभासदों से उनके वार्डों में स्वच्छता अभियान तेज करने के लिए अनुरोध किया गया।
नागरिकों को कचरा पृथक्करण के लिए प्रोत्साहित करने, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और स्वच्छता सर्वेक्षण में सक्रिय भागीदारी के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। नगर निकाय अध्यक्ष ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सहयोग से हमारा शहर स्वच्छता रैंकिंग में ऊँचा स्थान प्राप्त करेगा।
उन्होंने सफाई कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देने और नियमित निगरानी करने तथा नगर की GVP स्थानों का निस्तारण पर भी जोर दिया। बैठक में आगामी स्वच्छता कार्यक्रमों तथा स्वच्छता वातावरण प्रोत्साहन समिति को सुचारू रूप संचालन की रूप—रेखा तैयार की गई और सभी वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।