एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ के साथ हुई समन्वय बैठक

एम अहमद
श्रावस्ती। अमरेंद्र वरुण कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भींगा के नेतृत्व में ‘ई’ समवाय, ककरदरी में नेपाल सशस्त्र पुलिस बल (APF) की सीमा चौकी गंगापुर के निरीक्षक सुरेन्द्र के साथ समन्वय बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना, दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाना तथा सीमा क्षेत्र में शांति व सौहार्द्र बनाए रखना था। इस दौरान सीमा प्रबंधन, गश्त व्यवस्था, आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
कमांडेंट अमरेंद्र वरुण ने बैठक में आपसी सहयोग को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही कहा कि दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच मजबूत समन्वय से न केवल सीमाई अपराधों पर अंकुश लगेगा, बल्कि परस्पर विश्वास और सौहार्द्र भी बढ़ेगा। निरीक्षक सुरेन्द्र ने भी नेपाल सशस्त्र पुलिस बल की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सीमा चौकी प्रभारी हरि सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur