शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह ने शनिवार को प्रयागराज महाकुंभ एवं महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत आने वाले भीड़ के चलते जिला मुख्यालय में यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के साथ प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय में बेड़ी पुलिया से कर्वी तक यातायात व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने मेले में लगे सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया कि प्रयागराज महाकुंभ में जाने तथा धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने ड्यूटि स्थल पर तैनात रहकर सतर्क होकर ड्यूटि करें। उन्होंने यातायात व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों से कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहनी चाहिए तथा कोई भी वाहन सड़क के पटरी पर खड़ा न होने पाए। इस मौके पर पीआरओ प्रवीण सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।