महानिदेशक युवा कल्याण ने मण्डलीय अधिकारियों संग की बैठक

अब्दुल शाहिद
बहराइच। विकास भवन सभागार में महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उत्तर प्रदेश चैत्रा वी. ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप निदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल गोरखपुर जोन, मण्डल के चारों जनपद के जिला युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा सतीश पाण्डेय के साथ मण्डलीय समीक्षा बैठक की। बैठक में महानिदेशक ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुये उनके क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया।
उन्होंने पीआरडी जवानों को वर्दीधारी सुरक्षा बल होने के कारण अपनी ड्यूटी दायित्वों का निर्वहन एवं अनुपालन एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त मंगल दल के सदस्यों सहित अन्य युवाओं को यूथ पालियामेन्ट में प्रतिभाग करने हेतु माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु भी निर्देशित किया।
महानिदेशक चैत्रा वी. ने सीडीओ को निर्देशित किया प्रत्येक ब्लाक में मनरेगा से मिनी स्टेडियम व खेलकूद मैदान बनाये जायं। वित्तीय वर्ष में ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद के मैदान को डेबलब किया जाय। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से कहा कि आप अपनी समस्या बताये उसका निराकरण कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि महानिदेशक चैत्रा वी. के लो.नि.वि. निरीक्षण भवन पहुंचने पर गार्ड आफ आनर दिया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur