जिला पंचायत ने दी 25 करोड़ के कार्य योजना की स्वीकृति: अशोक

  • जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिला पंचायत की बैठक में शनिवार को एक राष्ट्र-एक चुनाव के समर्थन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया गया। साथ ही अटल भूजल योजना के अंतर्गत 25 करोड़ की कार्ययोजना को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा जिले में तीन स्थानों पर बारात घर निर्माण कराए जाने का अनुमोदन किया गया। जिला मुख्यालय में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।
जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित बजट 5,216 लाख एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुमानित बजट 4,095 लाख को स्वीकृति दी गई। पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शासन द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष 817.85 लाख की कार्ययोजना एवं जिला निधि 1,000 लाख की कार्ययोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया।
इसी क्रम में 15वें केन्द्रीय वित्त आयोग-टाइड फंड एवं अनटाइड फंड की संस्तुतियों के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 504.31 लाख तथा अनटाइड फंड की 344.20 लाख की कार्य योजनाएं एवं अटल भूजल योजना के अंतर्गत 25 करोड़ की कार्ययोजना अनुमोदित की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता की समस्याओं को देखते हुए जिला पंचायत की मानिकपुर स्थित डाक बंगला की जमीन व रैपुरा स्थित डाक बंगला की जमीन एवं ग्राम गहोरा माफी में बारात घर निर्माण कराए जाने की स्वीकृति बोर्ड ने प्रदान की है।
अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि श्रम रोजगार उपायुक्त के प्रस्ताव के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मनरेगा के अंतर्गत कनर्वेजेंस के माध्यम से काम कराने के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी कर्वी द्वितीय द्वारा 11 कार्यों के लिए 51.58 लाख (श्रमांश) एवं रानीपुर टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक द्वारा चार कार्यों के लिए श्रमांश 31.99 लाख की धनराशि पर विचार किया गया। बैठक में एक राष्ट्र-एक चुनाव के समर्थन में सर्वसम्मति/ध्वनिमत से प्रस्ताव परित किया गया।
साथ ही कर निर्धारण सूची का अनुमोदन किया गयां।इस मौके पर पहाड़ी ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी, मानिकपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद कुमार मिश्र, रामनगर ब्लाक प्रमुख गंगाधर मिश्र, जिला पंचायत सदस्य अनिल, विनील कुमार द्विवेदी, राजाराम पाल, अर्जुन प्रसाद शुक्ल, उमाकांत त्रिपाठी, राजरानी, प्रेमचन्द्र वर्मा, दशरथ प्रजापति, जगदीश यादव, संगीता देवी, मीरा भारती, मनरेगा उपायुक्त धर्मजीत सिंह, अभियंता राकेश कुमार, वित्तीय परामर्श दाता पंचानन वर्मा, अनुभागीय मुख्य लिपिक इन्द्रपाल सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur