Jaunpur News: डीएम ने रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की ली बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक हुई।
इस मौके पर चिकित्सालय के डिजिटल एक्सरे यूनिट के प्रयोगार्थ यूपीएस एवं बैटरी क्रय करने, चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड एवं खिड़कियों पर अल्युमिनियम का दरवाजा (मच्छर जाली के साथ) लगाए जाने, विद्युत सुरक्षा से संबंधित कार्यों को पूर्ण कराए जाने हेतु, चिकित्सालय को वार्डों में स्थान पर लगे फायर सिलेंडर की रिफिलिंग कराए जाने हेतु, ब्लड सेपरेशन यूनिट हेतु डेढ़ टन का एक स्प्लिट एयर कंडीशनर विद स्टेबलाइजर क्रय करने, चिकित्सालय के रेडियोलॉजी विभाग में मैन्युअल एक्स रे लेड लगाने के कार्य, चिकित्सालय वार्ड में भर्ती मरीजों के प्रयोगार्थ डेढ़ सौ कंबल क्रय किए जाने हेतु सहित अन्य वस्तुओं के कार्य के लिए अपना अनुमोदन दिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अस्पताल में मरीज के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय अंबष्ट, सीएमएस सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur