डीएम ने एमआरएफ सेण्टर भिनगा का किया निरीक्षण

  • कहा— सेण्टर का करें व्यवस्थित ढंग से संचालन

एम अहमद
श्रावस्ती। स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के तहत नगर पालिका भिनगा में बने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एम0आर0एफ0) सेंटर का जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर लगे मशीनरी/उपकरण आदि की जानकारी लेते हुये व्यवस्थापूर्ण ढंग से संचालन हेतु सम्बन्धित को निर्देशित भी किया। उन्होंने निर्देश दिया कि एमआरएफ सेन्टर पर मशीनरी/उपकरण की बेहतर ढंग से देखभाल की जाय जिससे एमआरएफ सेन्टर के समुचित संचालन एवं निकाय में जनित्र होने वाले कचरे का निस्तारण किया जा सके।
इस दौरान जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि नवनिर्मित एमआरएफ सेंटर की क्षमता 5 टन प्रति दिन/टी0पी0डी0 है। एमआरएफ सेन्टर के माध्यम से नगर से जनित्र सूखे कूड़े जैसे-प्लास्टिक, थर्माकोल, जूता-चप्पल, पुराने कपड़े, एल्युमीनियम, लोहा, कॉच, गत्ता, रबड़ आदि का पृथक्ककरण करते हुए निस्तारण किया जा रहा है एवं एकत्रित सूखे कचरे को कबाड़ियों से समन्वय स्थापित कर उचित मूल्य पर उसकी बिक्री भी की जा रही है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र वर्मा, नायब तहसीलदार शुभम तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा0 अनीता शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur