-
एसीएमओ ने रवानी पहुंचकर ग्रामीणों को किया जागरूक
अश्वनी सैनी
बांगरमऊ, उन्नाव। जनपद में चलाए जा रहे फाइलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के गांव लवानी गांव में शनिवार को एसीएमओ ने ग्रामीणों को फाइलेरिया की दवा खाने के लिए जागरूक किया।
मौजूदा समय फाइलेरिया दवा खिलाने का कार्यक्रम गांव-गांव चलाया जा रहा है। शनिवार को लवानी गांव में फाइलेरिया के नोडल एसीएमओ डा. जे.आर सिंह. अधीक्षक डा. संजीव कुमार व स्वास्थ्य कर्मी गांव पहुंचे।
उन्होंने घर—घर जाकर ग्रामीणों को फाइलेरिया दवा खाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की दवा खाने से कोई भी नुकसान नहीं होता है। दवा खाने से आगे उक्त बीमारी से आसानी से बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर बीसीपीएम अमित तिवारी, अंशू देवी, सुनील पांडेय सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।