संदीप सिंह
प्रतापगढ़। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के सफल 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन के सभागार में एंटी रोमियो प्रभारी प्रीती कटियार द्वारा जागरुकता कार्यक्रम हुआ जिसमें कृष्णा बालिका इंटर कॉलेज चिलबिला की बालिकाएं शामिल हुई जहां उन्हें पुलिस विभाग के बारे में जानकारी प्रदान की गई करियर काउंसलिंग की गई।
पुलिस लाइन महिला थाना व एंटी रोमियो ऑफिस का भ्रमण के साथ कंट्रोल रूम, पुलिस अधीक्षक आवास कैंप कार्यालय का भ्रमण करवाया गया तथा उसकी जानकारी प्रदान की गई। थाने में बालिकाओं ने महिला हेल्प डेस्क, हवालात आदि का भ्रमण भी किया।