Jaunpur News: सुरक्षा की दृष्टि से श्री गौरी शंकर धाम पर सीओ ने मंदिर समिति संग की बैठक

तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर परिसर में शिवरात्रि को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने मंदिर समिति के साथ बैठक करके मेला में होने वाले भीड़ की जानकारी प्राप्त कर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधीर तिवारी से कहा कि यदि प्रशासन से यदि कोई और सहयोग चाहिए होगा तो आप हमें अवगत करा सकते हैं जिसे समय रहते मेला को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके।
मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल स्टैंड पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए थानाध्यक्ष सुजानगंज को निर्देशित किया। साथ ही मंदिर परिसर में लगे सभी सीसी टीवी कैमरा को भी देखते हुये कहा कि मंदिर समिति के सहयोग से यह मेला बहुत ही सुंदर और सुरक्षित संपन्न होगा जिसके लिए फ़ायर ब्रिगेड और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे। इससे मंदिर परिसर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को अच्छे तरीके से दर्शन मिल सके। इस अवसर पर वेद प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur