-
विभूतिनाथ मन्दिर का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश
एम अहमद
श्रावस्ती। महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जनपद में कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधों को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल अमित पाठक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक व राजपत्रित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, खुफिया इनपुट्स, आपातकालीन सुरक्षा योजनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक थाना सिरसिया अंतर्गत पांडव कालीन विभूतिनाथ मंदिर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर में तैनात पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, प्रवेश एवं निकासी मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन एवं आपातकालीन सुरक्षा उपायों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। अतः प्रत्येक व्यवस्था को सतर्कता के साथ लागू किया जाय। महानिरीक्षक ने मंदिर प्रबंधन से संवाद कर व्यवस्थाओं की रूपरेखा तय करते हुये कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं, इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, प्रभावी बैरिकेडिंग, ट्रैफिक नियंत्रण, निगरानी हेतु ड्रोन कैमरे एवं सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त महिला पुलिस बल की तैनाती पर विशेष ध्यान दिया जाय।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन और त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) तैयार रखा जाय। अग्निशमन दल एवं चिकित्सा आपातकालीन सेवाओं को भी अलर्ट मोड में रखा जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। महानिरीक्षक ने मंदिर क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण की रणनीति पर बल देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रवेश एवं निकासी मार्गों को व्यवस्थित रखा जाए और भीड़ को चरणबद्ध तरीके से नियंत्रित किया जाय। इसके अतिरिक्त यातायात को सुचारू बनाए रखने हेतु संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती की जाय तथा रूट डायवर्जन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों की पहले से ही योजना बनाई जाय।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण यादव, क्षेत्राधिकारी भिनगा संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस महानिरीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा प्रबंधों को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और महाशिवरात्रि का पर्व शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।