प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। धनघटा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च कर त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील किया तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। धनघटा थाने से प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा की अगुवाई में शनिवार को शिवरात्रि का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए धनघटा, लोहरैया, उमरिया सहित क्षेत्र के तमाम चौराहों पर फ्लैग मार्च किया तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। कहीं कोई अशांति फैलाने की व्यवस्था करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे समय रहते अशांति फैलाने वाले से निपटा जा सके। शांतिपूर्वक आपस में मिल—जुलकर त्योहार मनायें। त्यौहारों में किसी भी तरह का बवाल व उपद्रव किया गया तो उपद्रियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।