Jaunpur News: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने धर्मापुर में चलाया सदस्यता अभियान

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने पूरे जनपद में यादव महासभा के संगठन को मजबूत एवं संगठित करने हेतु प्रदेश संयोजक लालजी यादव एवं जिला संयोजक महेंद्र प्रताप यादव पूर्व पीसीएस अधिकारी के नेतृत्व में पूरे जनपद में सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया।
इसी क्रम में शनिवार को धर्मापुर बाजार स्थित गौरव शिक्षण संस्थान परिसर में भी सदस्यता अभियान चलाकर कई लोगों को अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा का सदस्य बनाया गया। प्रथम चरण में 2500 सक्रिय सदस्य बनाये गये। उन्हें समाज के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान प्रदेश संयोजक लालजी यादव ने कहा कि समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का आवाहन किया गया है। पूर्व सीएमओ डॉ राम अवध यादव ने कहा कि समाज का तभी भला होगा जब वह शिक्षित और संगठित होगा। इस अभियान में लोग बढ़—चढ़कर सदस्य बन रहे और सामाजिक कार्यो में अपनी भूमिका निभा रहे थे।इस अवसर पर डॉ राजपति यादव, शिव सहाय यादव, जनार्दन यादव, रामाशंकर यादव, राम प्रकाश यादव, तेज बहादुर यादव, सुदर्शन यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur