Jaunpur News: तेज रफ्तार बाइक सवार ने दूसरे सवार को मारी टक्कर, हालत नाजुक

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर गौराबादशाहपुर बाजार के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पिलखिनी गांव निवासी नरेश कुमार शनिवार को दोपहर में 3 बजे कोई सामान लेने के लिए गौराबादशाहपुर बाजार के तरफ जा रहा था।
अचानक उसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने नरेश की बाइक में सामने से टक्कर मार दिया जिससे नरेश कुमार (28) गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका सर फट गया।
स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड भिजवाया जहां के चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं टक्कर मारने वाला दूसरा बाइक सवार फरार हो गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur