Jaunpur News: कालेज की जमीन पर कब्जे को लेकर शिक्षकों ने डीएम का किया घेराव, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

अजय पाण्डेय
जौनपुर। कायस्थ पाठशाला सोसायटी के 105 वर्षीय बी.आर.पी. इंटर कालेज की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। यह जमीन गोरखपुर-जौनपुर राजमार्ग के पश्चिमी छोर पर स्थित हैजिसके लिए आज दर्जनों की संख्या में विद्यालय के प्रबंध तंत्र के साथ कालेज के शिक्षकों ने डीएम से मिलकर शिकायत करते हुए ज्ञापन सीटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह को सौंपा।
आरोप है कि मोहन अस्थाना ने हल्का लेखपाल से आराजी नंबर 20 और 5 की जमीन नपवाई।
उन्होंने सोनी सेठ और साधना देवी के नाम पर फर्जी बैनामा तैयार किया। यह जमीन पहले ही हाईवे में अधिग्रहित हो चुकी है।
इस मामले में प्रबंधक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि 30 नवंबर 2024 को आरोपी ने अपने समर्थकों के साथ विद्यालय की संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास किया।
विद्यालय प्रशासन को धमकियां दी गईं। जगह-जगह पिलर लगाकर रास्ता रोक दिया गया। स्कूल प्रशासन ने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी सदर को 3 प्रार्थना पत्र दिया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को रोका। एसडीएम सदर ने नायब तहसीलदार के साथ 3 बार टीम भेजकर जमीन की नाप करवाई। नाप में मात्र 2 से 4 मीटर तक की जमीन ही पाई गई।
इस मामले में बात करते हुए प्राचार्य डॉ प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि जिला प्रशासन भू—माफियाओं की जिला प्रशासन मदद कर रहा है। हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सिर्फ टाल—मटोल किया जा रहा है। हमारी प्रशासन से मांग की गई है कि भू-माफिया की मदद से की जा रही इस अवैध कार्रवाई को रोका जाय।
विद्यालय की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय। यदि प्रशाशन हमारी बात नहीं सुनता है तो हम लोग आगामी दिनों में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे जिसके लिए प्रशाशन पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे।
बता दें कि यह मैदान महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रमों का स्थल है।
यहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होते हैं। लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों के लिए भी इस मैदान का उपयोग किया जाता है। प्रशासन से मांग की गयी कि भू-माफिया की मदद से की जा रही इस अवैध कार्रवाई को रोका जाय। विद्यालय की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त स्टाफ, अध्यापक, अध्यापिका सहित अन्य सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur