Jaunpur News: रंजिश में किशोर पर हमला, गांव में तनाव

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हड़हीं गांव में आपसी रंजिश के चलते एक किशोर को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस पूरे मामले की निगरानी कर रही है।
दो दिन पहले एक युवक का मुस्लिम परिवार से मार पिट हो गई थी जिससे नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी थी। इस घटना को लेकर गांव में पहले से ही तनाव था। शनिवार को इसी विवाद के चलते दूसरे पक्ष के लोगों ने मोहम्मद अफ्फान (16) पुत्र जुबेर अहमद पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मोहम्मद अफ्फान के परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया। उनका कहना है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और उनके बेटे को जान—बूझकर निशाना बनाया गया।घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur