Home UTTAR-PRADESH महात्मा गांधी पीस अवार्ड व प्राइड आफ ह्यूमेनिटी अवार्ड कार्यक्रम सम्पन्न

ठाणे/भिवंडी, मुम्बई। नेशनल ह्यूमन राईट्स एंड ह्यूमेनिटेरियन फेडरेशन महाराष्ट्र की तरफ से इस साल भी तिसरा प्रोग्राम “महात्मा गांधी पीस अवॉर्ड 2024-25” व प्राइड ऑफ़ ह्यूमेनिटी अवार्ड 2025 कार्यक्रम अब्दुल लतीफ़ बाबा की अध्यक्षता में शानदार तरीके से किया गया। बता दें कि नेशनल ह्यूमन राईट्स एंड ह्यूमेनिटेरियन फेडरेशन के महाराष्ट्र अध्यक्ष अब्दुल जब्बार शेख और उनकी टीम ने भिवंडी और महाराष्ट्र में समाजसेवा, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र एवं सरकारी क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगों को महात्मा गांधी पीस अवॉर्ड व मानवता के लिए काम करने वाले लोगों को प्राइड ऑफ ह्यूमेनिटी अवार्ड से सम्मानित करने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के मशहूर इतिहासकार लेखक प्रो. राम पुनियानी व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित औरंगाबाद पुलीस विभाग के सहाय्यक उपनिरीक्षक सलीम शेख गनी, पैरा कमांडो के पूर्व आर्मी ऑफिसर अनिल सुर्वे, मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर डूब रही नाव में से 35 लोगों की जान बचाने वाले आरिफ आदम बामने, कानपुर की डा. शाजिया तहसीन सिद्दीकी, हेल्प ड्राईव्ह फाउंडेशन के अध्यक्ष तरुण मिश्रा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शोएब गुड्डू उपस्थित रहे।
महात्मा गांधी पीस अवार्ड के लिए रफीउद्दीन फ़क़्क़ीह जूनियर स्कूल के हेड मास्टर शब्बीर फारुकी, भिवंडी महानगर पालिका के नगर सेवक माजी सभागृह नेता प्रशांत लाड, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े आबिद मनसफ़, वरिष्ठ पत्रकार मुंब्रा के हुसैन सुलतान शेख सहित 15 लोगों को चुना गया। प्राइड ऑफ ह्युमेनिटी अवार्ड के लिए के लिए डा. नियाज़ आज़मी, वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक मनीष पाटील सहित 12 लोगों सम्मानित किया गया।
भिवंडी की सामाजिक संगठन हुसैनी एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसाइटी व ऑपरेशन मुक्त भिवंडी को समाज में बेहतर काम करने के लिए महाराष्ट्र के 6 संस्थानों को अवार्ड से उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आये मान्यवरों का शब्द सुमन से स्वागत फेडरेशन के वाइस चेयरमैन इक़बाल सिद्दीक़ी ने अपने अंदाज में किया। कार्यक्रम का संचालन सज्जाद अख्तर व ज़फर आलम ने संयुक्त रूप से किया। चेयरमैन अब्दुल जब्बार शेख़ ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।








