रूपा गोयल
नरैनी, बांदा। चिकित्सा शिविर के जरिए लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। इस दौरान ब्लड प्रेशर, शूगर, हार्ट, इसीजी सहित तमाम गंभीर बीमारियों के बारे में उपचार और जानकारी प्रदान किया।
क्रेशर संचालकों और पट्टा धारकों ने मिलकर क्षेत्र में चिकित्सा शिविर आयोजित करवाया। इस दौरान सैकड़ों लोगों का निः शुल्क चिकित्सा और उपचार किया गया। शिविर की शुरुआत उपजिलाधिकारी ने फीता काटकर की। ग्राम पंचायत जरर में दो दिवसीय निःशुल्क मेडिकल शिविर आयोजित हुआ।
आयोजन पट्टाधारकों एवं क्रेशर संचालक मुख्यता मेसर्स एसोसिएट बेंचर्स, यूरेका माइंस एंड मिनरल्स एलएलपी, इंडस स्टोन क्रेशर प्राइवेट लिमिटेड, मलहोत्रा ब्रदर्स एवं मेसर्स विनोद राजा के सौजन्य से शिविर आयोजित करवाया गया। पहले दिन उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर किया। इस दौरान जिले के जाने—माने चिकित्सक मौजूद रहे।जिन्होंने कैंप के जरिए सैकड़ों लोगों को चिकित्सीय जानकारी सहायता और उपचार प्रदान किया।
इस अवसर पर हाईकोर्ट प्रयागराज के सीनियर अधिवक्ता मनोज त्रिवेदी, जिला खनिज अधिकारी राजरंजन जी, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी माधवी कमल वंशी, स्वास्थ केंद्र अधिकक्षक बहेरी डॉ देव तिवारी, डा सारंग राजपूत, शिविर में दूसरे दिन सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, पूर्व विधायक चंदला विजय बहादुर सिंह परिहार, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष हनुमान दास राजपूत, मंडल अध्यक्ष महुआ प्रेम स्वरूप द्विवेदी, भाजपा कार्यकर्ता नीरज शुक्ला, रूप नारायण त्रिपाठी, सोहन लाल राजपूत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।