महाशिवरात्रि एवं होली को लेकर शान्ति समिति ने की बैठक

बीबी सिंह
पट्टी, प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर कोहंडौर थाने पर शनिवार को महाशिवरात्रि, होली के पर्व एवं रमजान माह में शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के संबंध में गणमान्य व्यक्तियों, नगरवासियों के साथ शान्ति समति की बैठक थाने पर हुई।
बैठक में थाना प्रभारी राधेश्याम ने निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि पर विभिन्न क्षेत्रों में शोभायात्राएं निकलती हैं एवं मेले आयोजित होते हैं। जहां-जहां मेला लगता है या शोभायात्राएं निकलती हैं, वहां कोई भी अराजकता न हो, होलिका दहन स्थलों का भी विशेष ध्यान रखा जाय। होली वाले दिन जुमा की नमाज भी है तो ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये।
त्योहारों पर माहौल खराब करने वालों अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस प्रशासन चप्पे—चप्पे पर नजर रखेगा। आगामी त्योहारों में अफवाहें न फैलने पाये। अक्सर कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर पुरानी या कहीं और की वीडियो भेजकर माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं तो उन पर कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी। सभी लोग थाने के सीयूजी नंबर 9454404113 पर तत्काल सूचित करें।
थाना प्रभारी ने कहा कि होली पर सामूहिक भीड़ के साथ जुलूस निकालकर डी जे नहीं बजेगा। अपने अपने घर पर साउंड बजाकर त्योहार का आन्नद उठाये।बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद, सभासद सत्य प्रकाश पाठक, अजीम उल्ला, विजय कुमार, ग्राम प्रधान विपिन कुमार उर्फ सोनू जायसवाल, महेंद्र पांडेय, रामकुमार, वीरेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur