Home UTTAR-PRADESH एसडीएम—सीओ शिवरात्रि, होली एवं ईद के दृष्टिगत क्षेत्रों का निरीक्षण सुनिश्चित करें:...

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महाशिवरात्रि, होली, ईद सहित आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा शांतिपूर्ण एवं परम्परागत तरीके से आपसी भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाने हेतु शांति समिति की बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी/सीओ को निर्देशित किया कि शिवरात्रि, होली एवं ईद के दृष्टिगत अपने क्षेत्रों का निरीक्षण सुनिश्चित कर लें। अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत पीस कमेटी की बैठक समय से कर लें। विवादित स्थानो एवं संवेदनशील स्थलों पर सीओ एवं एसडीएम स्वयं जाकर लोगो से बात करें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी सुनिश्चित करें। पुलिस विभाग के अधिकारी कहीं किसी प्रकार के विवाद की सूचना मिलने पर पर्याप्त तैयारी के साथ पहुंचे। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्गों पर जो भी तार जर्जर हैं, पोल तथा ट्रांसफार्मर खराब है, उन्हें तत्काल बदल दें। लटकने वाले तारों को टाइट एवं ऊंचा कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई, दवाओं का छिड़काव तथा पानी आदि की व्यवस्था दुरूस्त करा ली जाये तथा नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी भी ये सुनिश्चित कर लें कि साफ-सफाई, पानी आदि की समुचित व्यवस्था रहे। विशेष कर होलिका स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा जहां पानी की टंकियां हैं, उसकी साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर एवं मस्जिदों के पास प्रत्येक दशा में साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बिना अनुमति के डीजे न चलाया जाये तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही निर्धारित डेसीबल पर ही डीजे बजायें। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 तक डीजे एवं लाउडस्पीकर पूर्णतः प्रतिबंधित है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि त्यौहारों के दृष्टिगत सभी अस्पतालों में डॉक्टर, एम्बुलेंस तथा दवाओं की उपलब्धता 24 घन्टे सुनिश्चित करायी जाय। एम्बुलेंस 108 पर आने वाली कालों को तत्काल संज्ञान मे लिया जाय। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है, वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हुए त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ईद में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदगाहों, मस्जिदों में नमाज अदा की जाती है। इस दौरान संबंधित अधिशासी अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिद, नमाज स्थलों के आसपास विशेष सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें, जलापूर्ति की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिवालय, मंदिर, मस्जिद एवं प्रमुख चौराहा पर जाने वाले रास्तों पर किसी भी प्रकार की अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। व्यापार संघ एवं अन्य प्रतिष्ठित संघ के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि आगामी त्योहारों को उल्लास पूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने महाशिवरात्रि, होली एवं ईद के त्यौहार को परंपरागत रूप से मनाये जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शांति-सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी त्योहारों को परंपरागत तरीके से ही संपन्न कराएं, किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि होली पर निकलने वाले रंगों के जुलूस, शोभायात्रा आदि कार्यक्रमो की वीडियो ग्राफी/ड्रोन वीडियो ग्राफी कराना सुनिश्चित करे। पुलिस एवं आमजन आपस में समन्वय बनाकर जनपद की छवि को अच्छा बनायें। होलिका स्थलों को अपडेट कर लें। होली पर पिछले दस सालों मे हुई घटनाओं को देखते सभी एसडीएम एवं सीओ मौके पर जाकर निरीक्षण कर सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डायल 112 पर आने वाली सूचनाओं को गम्भीरता से लें तथा तत्काल रिस्पांस सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि त्यौहार के दौरान अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखे जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार धार्मिक सवेंदनशील मामलों में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संभ्रांत नागरिकों एवं वॉलिंटियर्स की टीम बना लें तथा उनसे संवाद स्थापित कर त्योहारों को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें। समस्त पुलिस थानों पर त्योहारों की सूची अवश्य होनी चाहिए। त्योहारों पर पुलिस नियमित रूप से पेट्रोलिंग करती रहे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि एलआईयु एवं संभरान्त नागरिकों से फीडबैक लेकर आवश्यकता अनुसार चिन्हित व्यक्तियों को पाबंद करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा दिए गये सुझाओं को सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल संज्ञान मे लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, समस्त एसडीएम/सीओ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एआरटीओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।








