सप्त दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। कूंबा पीजी कॉलेज दरियापुर नेवादा में राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभिमन्यु यादव ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर प्राचार्य शिविरार्थियों को एकता और सद्भावना से शिविर में रहकर अपने आप को अनुशासित रखते हुए प्रशिक्षित करना बताया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राध्यापक प्रो. देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सुरेंद्र पाण्डेय, रितेश वर्मा, पंकज कुमार सिंह, यशपाल सिंह, अन्य प्राध्यापक कर्मचारी तथा छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेंद्र प्रताप रघुवंशी ने शिविर में रहने की नियम एवं अनुशासन का पाठ सिखाया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur