शिक्षक कार्यों के प्रति रहे सजग: वीके

  • चकला गुरु बाबा में वार्षिकोत्सव व शारदा कार्यक्रम सम्पन्न

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार शनिवार को प्राथमिक विद्यालय चकला गुरुबाबा में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा शैक्षिक गतिविधियों पर आधारित टीचर लर्निंग मटेरियल स्टाल का अवलोकर किया। साथ ही मेधावी बच्चों एवं उनके अभिभावकों पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस दौरान बीएसए ने कहा कि सभी शिक्षक मेहनत एवं लगन से कार्य करें। जनपद में शैक्षिक माहौल अच्छा चल रहा है।
जनपद के केवल 10 प्रतिशत शिक्षक ही काम चोरी कर रहे हैं, ऐसे शिक्षक भी अपनी कार्य शैली में सुधार लाते हुए शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। कहा कि जनपद में अपार आईडी का कार्य बेहतर है, इसे और अच्छा करने का प्रयास करें। उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी बच्चे भविष्य में डॉक्टर इंजीनियर तथा अन्य क्षेत्रों में जाकर अपने देश एवं जनपद का नाम रोशन करें।
इस मौके पर खण्ड शिक्षाधिकारी चित्रकूट अतुल दत्त तिवारी, खण्ड शिक्षाधिकारी मुख्यालय शशांक शेखर, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तकरीम अंजुम, जिला एमडीएम प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, तीरथ प्रसाद, गीत श्रीवास्तव, अशोक पथरी, हरिश्चंद्र कुशवाहा, मोनिका सिंह, शोभा देवी, संपत देवी, शिक्षा मित्र रणधीर सिंह सहित ग्रामवासी व बच्चे मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur