साइडवाल तोड़कर दबंग उठा ले गये सीमेंट

प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के विकास खंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर में ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे सीसी रोड के साइड वालों को दबंगों ने शनिवार को तोड़कर नष्ट कर दिया। निर्माण कार्य के लिए रखी सीमेंट सहित अन्य सामान उठा ले गये जिससे नाराज प्रधान पक्ष के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया तथा दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।
घटना की जानकारी मुकामी पुलिस के अलावा खंड विकास अधिकारी को दे दी गई है।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग प्रधानी रंजिश को लेकर ग्राम पंचायत के अति महत्वपूर्ण सड़क निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। मना करने पर दबंग ने सीसी रोड की बनी साइडवॉल को तोड़कर नष्ट कर दिया।
निर्माण कार्य में रखी 10 बोरी सीमेंट उठा ले गए तथा प्रधान को जान से मारने के धमकी भी दिये। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से शनिवार को ग्रामीण आक्रोशित होकर प्रदर्शन किये। ग्रामीणों को कहना है कि अगर दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नहीं की गई तो वह थाना और ब्लॉक मुख्यालय का घेराव करने पर बाध्य होंगे।
प्रदर्शन करने वालों में सुमित्रा देवी, केदारनाथ निषाद, तुषार राम, भवन, सर्वेश निषाद, रामफेर चौधरी, राम सहाय, रामप्रीत चौधरी, संजय कुमार, सूरत चौधरी, नीरज कुमार, उषा देवी, राममिलन, भोला निषाद, राम भजन, किस्मती देवी, बदरूननिशा, इन्दूपति सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur