रामेश्वर महादेव मन्दिर में व्यापक स्तर पर होगी सुरक्षा—व्यवस्था: एडीसीपी

  • अधिकारियों ने रामेश्वर में समीक्षा करने के बाद लिया जायजा

जितेन्द्र सिंह चौधरी/घनश्याम सिंह
रामेश्वर, वाराणसी। महाशिवरात्रि पर पंचक्रोशी के तीसरे तीर्थ पड़ाव स्थल रामेश्वर में उमड़ने वाली शिव भक्तों व श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर शनिवार को अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल, परियोजना निदेशक (बीआरडी) विनोद राम त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी सेवापुरी प्रतिभा मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने पुलिस चौकी रामेश्वर में सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक समीक्षा करने के बाद रामेश्वर मंदिर पहुँचकर सुरक्षा ब्यवस्था के तैयारी के तहत जायजा लिया। मंदिर परिसर का अवलोकन कर सम्बंधित विभाग को पूरी तरह से ब्यवस्था चाक चौबंद करने का निर्देश दिया। एडीसीपी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि 25 फरवरी को सायंकाल से ही पूरे पंचक्रोशी मार्ग पर बड़े वाहन 26 फरवरी तक प्रतिबंधित रहेंगे।
पंचक्रोशी तीर्थ स्थल रामेश्वर में महाशिवरात्रि पर मेले में सुरक्षा व्यवस्था हेतु व्यापक पुलिस बल की तैनाती की जायेगा। भारी भीड़ के मद्देनजर जगह-जगह बैरिकेटिंग की जायेगी। पुलिस के अलावा ग्राम पंचायत रामेश्वर की ओर से स्ट्रीट लाइट, लाउडस्पीकर, साफ -सफाई की व्यवस्था की जायेगी। रामेश्वर महादेव मंदिर के इर्द गिर्द कूड़ा करकट को तत्काल साफ कराने का निर्देश दिया।वहीं पुलिस बल की व्यापक स्तर पर तैनाती होगी।
रामेश्वर में बिजली विभाग द्वारा दो दिन पूर्व से ही निर्वाध विद्युत आपूर्ति कराने का मैसेज बिजली विभाग को दे दी गयी साथ ही स्वास्थ्य विभाग, विकास प्राधिकरण, जल निगम की व्यवस्था सुचारू रूप से की जायेगी। शिवरात्रि के दिन रामेश्वर में शिवभक्तों का हुजूम भोर में ही पहुँच जाते हैं।
मन्दिर परिसर में साफ-सफाई, पानी का टैंकर लगवाने, पंचक्रोशी की जर्जर सड़क को ठीक कराने का सम्बंधित विभाग को निर्देशित दिया गया। पंचक्रोशी मार्ग राजा तालाब, जन्सा, रामेश्वर, हरहुआ, वाया शिवपुर पंचक्रोशी मार्ग पर यातायात 25 फरवरी को सायंकाल से बन्द कराने सहित अन्य आवश्यक पहलुओं पर मॉनिटरिंग करते हुये शिवरात्रि के एक दिन पूर्व पूर्व कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर रामेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी अनूप तिवारी उर्फ अन्नू, एसओ जंसा दुर्गा सिंह, एसओ बड़ागांव अतुल सिंह, एसओ राजा तालाब अजीत वर्मा, चौकी प्रभारी जगदंबा सिंह, राजस्व विभाग से लेखपाल शाहिदा बानो, जिला पंचायत से सत्य नारायण, पीयूष सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान राम प्रसाद, जगापट्टी के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी श्याम नारायण, संजय यादव, कन्हैया लाल पथिक, संतोष पटेल, रामाश्रय मौर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur