Home UTTAR-PRADESH एक जनपद—एक उत्पाद एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल...

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। दीनदयाल उपाध्याय सभागार विकास भवन में विधायक सदर राजेन्द्र मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया। जनपद में एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना अंतर्गत कुल 400 लाभार्थियों में से प्रथम चरण में 25 लोगों को टूलकिट प्रदान किया गया। इसी प्रकार से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत कुल 100 लाभार्थियों में से प्रथम चरण में 25 लाभार्थियों को टूलकिट वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक सदर राजेन्द्र मौर्य ने आंवला खाद्य प्रसंस्करण में एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट की महत्वा पर प्रकाश डालते हुए आंवला उद्योग को ऊंचाइयों के शिखर पर ले जाने का आवाहन किया। उन्होने लाभार्थियों से कहा कि शून्य से शिखर तक बढ़ने के लिये शासन एवं प्रशासन आपके साथ खड़ा है, कभी भी अपने आपको छोटा न समझे। बगैर किसी ब्याज का 5 लाख का तक ऋण बैंक के माध्यम से मिल रहा है, बैंक के दरवाजे आपके लिये खुले है, बैंकों से पैसा लीजिये तो पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्धारित समय में बैंकों को पैसा वापस भी करिये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहे हैं और संचालित योजनाओं के माध्यम से रोजगार मुहैया कराये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी श्री अवस्थी ने उद्यमियों एवं शिल्पियों से उनके अनुभव एवं समस्याओं को जानने हेतु संवाद किया तथा उद्यमियों को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शिल्पियों का महत्वपूर्ण स्थान है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं एवं मातृ शक्तियों को लाभ मिल रहा है। उद्यमियों एवं शिल्पियों से कहा कि जिन पेशों में कार्य रह रहे है, उसमें पूरी कुशलता एवं लगन के साथ आगे बढ़ेंगे तो हमारा जनपद, प्रदेश व देश भी आगे बढ़ेगा। देश को विकसित करने में उद्यमियों, शिल्पियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने महिला उद्यमियों को बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से स्वरोजगार स्थापना हेतु शिल्पियों को जागरूक किया। टूलकिट के लाभार्थी हरि प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि वह फर्नीचर का कार्य करते है जिसमें 04 कारीगर कार्य कर रहे है, टूलकिट के माध्यम से और आगे बढ़ेंगे, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा हमें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। लाभार्थी पवन कुमार विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिले में वह लोहार का कार्य कर रहे हैं, विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले टूलकिट से अच्छा कार्य करेगें और लोगो को रोजगार दिया जायेगा।
लाभार्थी सरोज विश्वकर्मा ने बताया कि वह प्रशिक्षण का कार्य कराती है। ओडीओपी टूलकिट प्राप्त कर काफी प्रसन्न हूॅ। टूलकिट से आंवले के विभिन्न उत्पादों के माध्यम से रोजगार देने का कार्य किया जायेगा। लाभार्थी वन्दना राय ने बताया है कि वह स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है। ओडीओपी टूलकिट के माध्यम से आंवले के उत्पाद का रोजगार करूॅगी और समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें भी लाभान्वित कराया जायेगा। अंत में उपायुक्त उद्योग अजय त्रिपाठी ने सभी अतिथियों व गणमान्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, विधायक सदर के प्रतिनिधि अरूण मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उद्यमी मोहम्मद अनाम ने किया।








