-
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के लतीफपुर के बाहर हुआ हादसा
अश्वनी सैनी
गरमऊ, उन्नाव। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लतीफपुर गांव के बाहर शनिवार सुबह किसी कार्य को लेकर बाइक से जा रहे मामा—भांजे की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई। हादसे के वक्त मामा भांजे गंभीर रूप से घायल हो गये।
आनन-फानन उन्हें बांगरमऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र के लकड़हा गांव के रहने वाले रामसागर पुत्र गोकरन बांगरमऊ क्षेत्र के लतीफपुर गांव निवासी मामा के घर आया हुआ था जहां से शनिवार दोपहर वह अपने मामा श्याम बाबू पुत्र गज्जू के साथ बाइक से बांगरमऊ की तरफ जा रहा था।
गांव के बाहर सड़क पर सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खंती में जाकर पलट गई। हादसे के वक्त दोनों जख्मी हो गये। आनन-फानन घायलों को बांगरमऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। घायलों में भांजे रामसागर की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।








