हाइवे पर बेतरतीब खड़े वाहनों का हुआ चालान

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। हाईवे पर सड़क सुरक्षा नियमों एवं दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अंकिता शुक्ला की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ प्रवर्तन की टीम ने हाइवे स्थित अवैध ढाबों, होटल, वर्कशाॅप के सामने बेढंग खड़े 12 वाहनों के चालान किये।
एआरटीओं नें वाहन चालकों को जागरुक करते हुए कहा कि हाईवे स्थित होटल, मोटर वर्कशाॅप, अवैध दुकानों पर सही स्थान पर वाहन खड़ा करे। इसके उपरान्त एआरटीओ ने हाइवे स्थित ढाबा संचालकों कों सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुये जागरुक किया। उनकी टीम ने जनपद के ब्लैक स्पाटों का भी निरीक्षण किया। अभियान के दौरान यातायात प्रभारी रामयतन यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur