कर्नाटक में त्रैवार्षिक अधिवेशन के दौरान एनएफआरआरबीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैन सिंह रावत चयनित

आरएल पाण्डेय
लखनऊ। अरेबिया का त्रैवार्षिक अधिवेशन कर्नाटक राज्य के बेल्लारी जिले में संपन्न हुआ। अधिवेशन में यूपी राज्य में कार्यरत तीन बैंकों आर्यावर्त बैंक बड़ौदा यूपी बैंक एवं प्रथमा बैंकों में चल रहे कार्मिक सेवानिवृत संगठनों के पदाधिकारियों में से एनएफआरआरबीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैन सिंह रावत, सहायक महासचिव यशवीर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह, उप महासचिव शिवकरण द्विवेदी, सहायक महासचिव आनंद तिवारी, उप महासचिव पीके श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद दुबे चयनित हुये।
अरेबिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता शगुन शुक्ला मनोनीत हुए जिनका स्वागत आर्यावर्त की क्षेत्रीय समिति लखनऊ एवं बाराबंकी ने जलसा रिसॉर्ट में आयोजित किया। मंच का संचालन पीके चौरसिया ने किया।
माल्यार्पण के पश्चात आयोजित सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करने के लिए बुलाया गया। विमल शुक्ला, एलके सिंह, एनके मिश्रा, आरपी सिंह, केके सिंह, एसपी शुक्ला, आनंद स्वरूप, विंदा प्रसाद, राजेश खत्री ने संबोधन में कार्मिक समस्याओं के साथ ही साथ चयनित एवं मनोनीत पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रावत ने भारत सरकार से एक राज्य एक ग्रामीण बैंक की नीति के तहत शीघ्र स्थापित होने वाले उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का मुख्यालय लखनऊ में बनाये जाने की मांग प्रदेश की 22 करोड़ जनता के हित में किया है।
विदित हो कि उत्तर प्रदेश की तीनों ग्रामीण बैंक बड़ौदा यूपी बैंक, आर्यवर्त बैंक, प्रथमा बैंक का शीघ्र सम्मेलन होने जा रहा है जिसकी उत्तर प्रदेश में 4200 शाखाएं होंगी। 2 लाख करोड़ के व्यवसाय, 6000 करोड का अर्जित लाभ होगा।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur