खेतासराय जौनपुर। खेतासराय पुलिस टीम ने शांतिभंग के आरोप में चार लोगों पाबंद कर दिया। जिसमें एक युवती, एक महिला व एक विकलांग भी शामिल है। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि क्षेत्र के चकमारूफपुर निवासी घूरा देवी पत्नी राम आसरे (50 वर्ष), करिश्मा पुत्री राम आसरे बिन्द (18 वर्ष), रामआसरे बिन्द पुत्र स्व. दलसिंगार (55 वर्ष) व अजय पुत्र राम आसरे (30 वर्ष) को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया। सभी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।