Jaunpur News: नवनिर्मित शिवशक्ति नर्वदेश्वर महादेव मन्दिर में महाशिवरात्रि पर होगा मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में बीते एक वर्ष से बन रहे शिव मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। नवनिर्मित शिवशक्ति नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार व शिवलिंग मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा, स्थापना का पूजन महाशिवरात्रि के दिन किया जायेगा।

बताया गया कि मां शीतला चौकियां धाम की पावन धन्य धरा पर कामेश्वर उपाध्याय ‘कप्तान गुरू’ प्लाट के बगल में 25 फरवरी को यज्ञाचार्य डा. अखिलेश चन्द्र पाठक ज्योतिषाचार्य, सहयोगी ब्राम्हण आचार्य के नेतृत्व में मुख्य यजमान शीतला चौकियां धाम मन्दिर के महंत विवेकानन्द पंडा द्वारा प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन कार्यक्रम होगा।
एक दिन पहले दोपहर 1 बजे कलश यात्रा, मूर्ति नगर भ्रमण भारी गाजे—बाजे के साथ निकाली जायेगी। 26 फरवरी दिन बुधवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थापना होगा। 27 फरवरी दिन गुरूवार को भव्य भण्डारा होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये मुख्य आयोजनकर्ता संजय गुप्ता पत्रकार, मेवा लाल यादव पत्रकार एवं पंकज गुप्ता ने समस्त भक्तों से उपरोक्त तीनों अवसरों पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur