खेतासराय, जौनपुर। माईसेम सीमेंट कम्पनी ने रविवार को उसरहटा में अपने रिटेलरों का सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें आजमगढ़ और जौनपुर में तीन सौ रिटेलरों को सम्मान हुआ। कार्यक्रम में मुख्यतिथि रीजनल मैंनेजर सौरभ निगम शामिल हुए। उन्होंने कम्पनी के स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यहाँ बीस रिटेलर्स को उत्कृष्ट सेवा के लिये अलग से सम्मनित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से एरिया इंचार्ज राहुल अग्रवाल, सीएसआई सौरभ शर्मा, संजय नर्सरिया, संतोष चौबे, आशीष सिंह, राहुल सिंह, मोहम्मद इजहार समेत अन्य लोग शामिल रहे।