शाहगंज, जौनपुर। अयोध्या मार्ग स्थित नव स्थापित न्यू कैम्ब्रिज स्कूल का भव्य उद्घाटन किया गया। एसडीएम राजेश चौरसिया ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर शिक्षा और समाजसेवा के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल लायंस क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रहरि सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए।
मुख्य अतिथि एसडीएम राजेश चौरसिया ने कहा कि शिक्षा ही देश की प्रगति का मूल आधार है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस नई पहल के लिए बधाई दी। इस दौरान स्कूल चेयरमैन नैयर आज़म, प्रबंध निदेशक साजिद खान, सभासद सिम अग्रहरि सिम्पू, सपा नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रियाज अहमद ने किया और अंत में प्रबंध निदेशक साजिद खान ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।