Jaunpur News: सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निर्देश के क्रम में सहकारी पी.जी. कालेज मिहरावां में विशेष शिविर का आयोजन शुरू हुआ जिसका उद्घाटन रविवार को हुआ। 1 मार्च तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में सरस्वती वंदना एवं अतिथि का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधाकर सिंह अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक मण्डल वाराणसी व ग्राम प्रधान सोनिकपुर और विशिष्ट अतिथि प्रो देवराज सिंह एवं डॉ विवेक सिंह थे जिन्होंने स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को अनुशासन और सेवा-भावना की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं को समाजसेवा और नेतृत्व के गुण सिखाने का उत्कृष्ट माध्यम है। इसके बाद प्रशिक्षुओं ने स्वच्छता एवं रंगोली प्रतियोगिता में अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया।
द्वितीय सत्र में स्वच्छता अभियान आयोजित हुआ जिसके विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक राजीव सिंह रहे जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “एनएसएस केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक संस्कार है जो युवा पीढ़ी को नेतृत्व, अनुशासन और समाजसेवा का पाठ पढ़ाता है। यह प्रशिक्षण शिविर युवाओं के व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर साबित होगा।”
विशिष्ट अतिथि सहकारी पी.जी. कॉलेज मिहरावां के प्राचार्य डॉ अरविंद सिंह ने कहा कि “अनुशासन और सेवा-भावना ही सच्चे राष्ट्र निर्माण की नींव है। प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान और अनुभव को छात्र-छात्राएं अपने जीवन में अपनाएँ और सदैव समाजसेवा के लिए तत्पर रहें।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डॉ विवेक सिंह ने कहा कि “यह शिविर केवल प्रशिक्षण का माध्यम नहीं, बल्कि नेतृत्व, अनुशासन और सेवा-भाव को आत्मसात करने का अवसर है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र समाज सेवा के महत्व को समझते हैं और अपने कर्तव्यों के प्रति अधिक जागरूक होते हैं।”
कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज सोनकर ने आयोजन से जुड़े सभी व्यक्तियों और छात्रों को उनकी सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि “यह शिविर प्रत्येक प्रतिभागी के लिए सीखने और आत्मविकास का शानदार अवसर था। “कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास सिंह ने किया। दोनों कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह से अनुशासित और प्रभावी रहा।
इस अवसर पर डॉ. राज बहादुर यादव, डॉ. रविकांत, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. शैलेश सिंह, डॉ. तारकेश्वर सिंह, डॉ. बृजेश श्रीवास्तव, संजय सिंह, संजय शर्मा, योगेश सिंह, पवन श्रीवास्तव, जोगिंदर सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur