अब जौनपुर में तैयार किये जायेंगे आईएएस: गौरव सिंह

  • प्रशिक्षण आईएएस एवं प्रशिक्षण क्लासेज नामक संस्थान का हुआ शुभारम्भ

  • सुदूर जाकर बड़ी तैयारी करने वालों के लिये शुरू हुई अनोखी पहल

जौनपुर। आज हर पढ़ा—लिखा बच्चा बड़ी परीक्षा की तैयारी के लिये दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी जैसे महानगरों में संचालित बड़े संस्थान की ओर जाता है। वहां रहकर तैयारी शुरू भी कर देता है लेकिन तमाम दिक्कतों की वजह से बीच रास्ते में ही तैयारी छूट जाती है जिसके चलते उसका भविष्य अंधकारमय हो जाता है।
इसी को देखते हुये ऐसे बच्चों का भविष्य संवारने के लिये जौनपुर जैसे छोटे शहर में बड़ा संस्थान आ गया है, ताकि ऐसे बच्चे अपना भविष्य संवारते हुये अपने परिवार का सपना साकार कर सकें। उक्त बातें प्रशिक्षण आईएएस एवं प्रशिक्षण क्लासेज के निदेशक गौरव सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये कही।
नगर के बल्लोच टोला निकट गुरूद्वारा सिपाह में खुले संस्थान के बारे में उन्होंने आगे बताया कि प्रशिक्षण आईएएस के माध्यम से आईएएस—स्टेट पीसीएस और प्रशिक्षण क्लासेज के माध्यम से अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी होगी। जैसे बैंक, टीचिंग, एसएससी, रेलवे, डिफेंस, यूपी/दिल्ली पुलिस सहित अन्य। साथ ही संस्थान फाउण्डेशन क्लासेज भी करायेगा।
दिल्ली व प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में संचालित ध्येय आईएएस कोचिंग में सेवा देने वाले योग शिक्षकों द्वारा जौनपुर के होनहारों की प्रतिभा को निखारा जायेगा। श्री सिंह ने आगे बताया कि इस संस्थान को जौनपुर में लाने का उद्देश्य यह है कि कोई भी छात्र—छात्रा संसाधनों के अभाव के चलते उच्च कोटि की शिक्षा से वंचित न सके। इस अवसर पर संस्थापक राजन सिंह सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur