Jaunpur News: कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस

ADVT 2025 Neeldeep Academy Jaunpur
फहद खॉन
शाहगंज, जौनपुर। चेक का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित अजय बाबू सेठ का आरोप है कि उनके हस्ताक्षरित चेक और अन्य कागजातों का तहसील गेट के सामने रहने वाले श्याम लाल अग्रहरि ने दुरुपयोग किया। बेईमानी से चेक बैंक में जमा कर दिया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
पीड़ित अजय बाबू सेठ ने बताया कि उनके कुछ चेक और कागजात तहसील शाहगंज जाते समय रास्ते में कहीं गिर गए थे। उन्होंने अपने बैंक और थाने में इसकी सूचना भी दी थी। पीड़ित ने बताया कि उनके पास कुछ दिन बाद फोन आया। फोन करने वाले आरोपी श्यामलाल अग्रहरी ने उनके हस्ताक्षरित चेक और अन्य कागजातों के बदले लाखों रुपए मांगे। जब पीड़ित कुछ लोगों के साथ उसके बताए पते पर पहुंचा तो आरोपी ने कहा कि वह मजाक कर रहा था और उसके पास कुछ नहीं है।
बाद में पीड़ित को पता चला कि उनके चेक के साथ छेड़छाड़ करके बैंक में लगाया है और पैसे निकालने का प्रयास किया गया है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक, को पंजीकृत डाक से प्रार्थना पत्र भेजकर घटना के बारे में जानकारी दी, लेकिन आज तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में सुसंगत धाराओं रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur