Jaunpur News: सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर शुरु

फहद खॉन
शाहगंज, जौनपुर। फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज तालीमाबाद सबरहद में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि मो. शाहिद नईम प्रधानाचार्य सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. तबरेज आलम ने की। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का बैच एवं डायरी प्रदान की गयी।उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सूर्य प्रकाश यादव ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर आप अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि अगर सामुदायिक भावना का विकास करना है तो राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ना आवश्यक है। जिससे हम सभी में राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव पैदा होता है। प्राचार्य डा. तबरेज़ आलम ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निष्ठा की भावना पैदा करता है। जिससे हम बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनामिका पांडेय, डॉ. शिवप्रसाद यादव, ओम प्रकाश चौरसिया, गीता देवी ने अपने विचार रखे। संचालन डॉ.अमित दया गुप्ता ने किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur