जौनपुर। माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से समझाया गया। शिविर के प्रथम दिवस का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें स्वयं सेविका कशिश, मुस्कान, ब्यूटी, आकांक्षा, निशरा, नाजिया ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माइक्रोटेक ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के प्रबंधक नीरज राजहंस ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं लक्ष्य को विस्तार से समझाया।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे माइक्रोटेक ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉ पंकज राजहंस जी ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की सेवा करने का मंच है। इससे बच्चो के अंदर सेवा और समर्पण का भाव जागृत होता है और माइक्रोटेक ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के रजिस्टार जयमंगल सिंह ने कहा सच्चे स्वयंसेवक बनने के लिए हम सभी को जागरूक रहना होगा।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव कुमार श्रीवास्तव जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से समझाते हुए कहा कि हम सभी को अपने क्षेत्र के निवासियों और समाज को कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिदिन नवीन संदेश देना है। कार्यक्रम में अलका चौहान, हर्षिता दुबे, रजनी पाठक, अंशु यादव,प्रीति चौबे ने हम होंगे कामयाब गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीरज मौर्या ने किया।
इस अवसर पर प्रवक्ता रमेश यादव, अम्बुज सिंह, राकेश एवं समस्त स्वयंसेवक सेविका मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त मे आए हुए अतिथियो को प्रवक्ता शुभम श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।