Jaunpur News: समय का सार्थक उपयोग करें: पं. श्रीभूषण

पराऊगंज, जौनपुर। कुटीर पीजी कालेज चक्के मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के विशेष शिविर के उद्घाटन दिवस के अवसर पर अध्यक्षता कर रहे पूर्व ग्रंथाध्यक्ष श्रीभूषण मिश्र नेे श्रद्धावान् लभते ज्ञानम् का भाव बोध कराते हुए कहा कि समय का सार्थक उपयोग करें सफलता पग पग मिलेगी। बेटियां किसी प्रलोभन के चक्कर में ना पड़े बेटियां देश के हर कोने में विकास का परचम लहरा रही है।
युवाओं के देश प्रेम केे बारे में बताते हुए कहा कि युवाओ को चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह से सीख लेनी चाहिए। ग्राम प्रधान मंजू सिंह ने एनएसएस के कार्यों एवम समाज में योगदान को बताया नारी सशक्तिकरण के बारे में छात्राओं को बताया। आभार ज्ञापन डॉ नागेंद्र प्रताप मिश्र ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। उक्त अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार यादव डॉ श्रीनिवास तिवारी कृष्ण कुमार मिश्र अखिलेश मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur