देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी0एम0किसान) योजना की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री द्वारा आज भागलपुर, बिहार से देश के समस्त किसानों के खाते में हस्तांतरित की गयी जिसे किसान सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया। शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार किस्त हस्तांतरण एवं किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों, विकास खण्ड कार्यालयों एवं ग्राम पंचायत भवनों पर जनप्रतिनिधियों एवं किसानों को आमंत्रित कर दिखाया गया। कार्यक्रम का विभिन्न सोशल मीडिया/प्रचार माध्यमों/प्रिंट मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधीनस्थ क्षेत्रीय कार्मिकों के माध्यमों से विभिन्न ग्रामों में प्रगतिशील किसानों को कार्यक्रम का लिंक भेजकर भी किसानों की सहभागिता सुनिश्चित करायी गयी। जनपद स्तर पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा आजमगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कृष्ण पाल अध्यक्ष सदर भाजपा ने दीप प्रज्जवलन करके किया।
उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि पी0एम0 किसान योजना किसानों की आय में वृद्धि करने एवं कृषि निवेशों में उनकी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित है। योजनान्तर्गत वर्ष में रू0 6000 प्रति कृषक परिवार के बैंक खाते में देय है। यह धनराशि तीन समान किस्तों (प्रत्येक किस्त की अवधि चार माह) में दी जाती है। योजनान्तर्गत प्रत्येक कृषक परिवार सहायता पाने का हकदार है जिसके पास कृषि भूमि है। उन्होंने यह भी बताया की 19वीं किस्त अन्तर्गत जनपद के आठ लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। कृषि विभाग के सफलमत 150 वर्ष एवं पी0एम0 किसान योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने की बधाई एवं शुभकामनाएं भी किसानों को दी गयी। कार्यक्रम में किसानों के अतिरिक्त संयुक्त कृषि निदेशक मण्डल आजमगढ़, भूमि संरक्षण अधिकारी आजमगढ़, योजना प्रभारी विकास पाण्डेय, कृषि वैज्ञानिकगण सहित कृषि एवं संवर्गीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।