झांसी के परीक्षा केन्द्रों पर 45698 छात्र-छात्राएं दे रहे परीक्षा

  • बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने पर प्रतिबद्ध: डीएम

मुकेश तिवारी
झांसी। यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा की परीक्षा केंद्रों में जाकर प्रथम पाली में हाईस्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा में व्यवस्थाओं का निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया। डीएम ने राजकीय इंटर कालेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करते हुये निर्देश दिया कि किसी भी दशा में परीक्षा दूषित ना हो। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच की जाय। इसके अतिरिक्त उन्होंने परीक्षा कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से भी संवाद स्थापित किया।
परीक्षा केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन को देखा। परीक्षा केंद्र के आस-पास धरना प्रदर्शन, जुलूस या अन्य किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाए के निर्देश दिए। परीक्षा के मद्देनजर जनपद झांसी में द0प्र0स0 की धारा-163 प्रभावी है, सभी अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट धारा-163 का अनुपालन कड़ाई से हो। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजित परीक्षा के दौरान सभी जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए परीक्षा को पूर्ण शांति और शुचिता के साथ संपन्न कराया जानना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज झाँसी में प्रथम पाली में आयोजित हाईस्कूल कि हिन्दी परीक्षा का निरीक्षण किया। परीक्षा कक्ष में जाकर सीटिंग अरेंजमेंट के अतिरिक्त परीक्षार्थियों के एडमिशन कार्ड का भी अवलोकन किया। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए उन्होंने कक्ष निरीक्षक को लगातार कक्ष में भ्रमण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अविनाश ने केंद्र पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कंट्रोल रूम से ही विभिन्न कक्ष में विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र हल करते देखा। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज में बने परीक्षा संकलन केंद्र का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि उत्तर पुस्तिकाएँ जमा करने में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की पोजीशन को देख निर्देश दिए कि पोजीशन इस प्रकार हो, ताकि सारी कार्रवाई को रिकार्ड किया जा सके। परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान केंद्र व्यवस्थापक ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से भी जनपद में समस्त परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही परीक्षा की भी निगरानी की जा रही है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur