महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की निकलेगी भव्य शिव बारात: विधायक

  • सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर बारात में होंगी शामिल

मुकेश तिवारी
झांसी। शिवरात्रि पर्व पर शिव बारात को पत्रकार वार्ता करते हुए विधायक रवि शर्मा ने बताया कि 26 फरवरी दिन बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल एवं भव्य शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है।
बताते चलें कि महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात का आयोजन वर्ष 2007 से निरन्तर किया जा रहा है, यह 19वां वर्ष है। 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे भव्य शिव बारात मुरली मनोहर मन्दिर, बड़ा बाजार से शुरू होकर बड़ा बाजार, मालिन चौराहा, जवाहर चौक, मानिक चौक, सिन्धी तिराहा, रानी महल, मिनर्वा चौराहा, सैंयर गेट होते हुए मढ़िया महादेव मन्दिर के लिए प्रस्थान करेगी। विधायक रवि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि झाँसी की ऐतिहासिक धरोहर एवं हिन्दू आस्था का प्रमुख केन्द्र, प्राचीनतम मढ़िया महादेव मन्दिर की स्थापना गोसाईयों ने 600 वर्ष पूर्व करायी थी, समय बीतने और मन्दिर के आस-पास बस्ती बसने के साथ मन्दिर परिसर में अवैध कब्जे बढ़ते चले गये जिससे आम लोगों को यहाँ पर आराधना, पूजार्चना एवं धार्मिक आयोजनों में दिक्कतें आने लगीं।
तत्कालीन सरकारों से लगातार अनुरोध करने के बाद भी मन्दिर परिसर से अवैध कब्जों को नहीं हटाया लेकिन अवैध कब्जे बढ़ते ही चले गये। हिन्दू आस्था के केन्द्र पर लगातार बढ़ता अतिक्रमण चिंता का कारण बन गया। इसी चिंता को लेकर संकल्प लिया गया कि झाँसी के प्राचीनतम शिवालय मढ़िया महादेव के प्रांगण को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराकर आमजनों को आराधना, पूजार्चन और धार्मिक आयोजनों के लिए सुलभ करायेंगे जिसके लिए ही वर्ष 2007 से महाशिवरात्रि पर्व पर शिव-बारात का आयोजन कर आमजनों से संगठित होने का आह्वान किया। शिव-बारात में हर वर्ष, हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर-हर महादेव, बम-बम भोले का घोष करते हुए मढ़िया महादेव मन्दिर पहुँचकर शिवजी का अभिषेक करते हैं।
सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ सिर पर कलश रखकर बारात में सम्मिलित होती हैं, गाजे-बाजे डीजे, ढोल नगाड़ों के साथ शिव बारात का स्वरूप नयनाभिराम होता है। नगर के प्रमुख मार्गों से युवाओं की टोलियों का नाच-गाकर निकलना वातावरण को शिवमय बना देती है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur