Home UTTAR-PRADESH राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये बैंक अधिकारियों संग हुई...
अमित त्रिवेदी
हरदोई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव शुक्ला के निर्देशन में अपर जिला जज/सचिव जिला प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में भूपेन्द्र प्रताप ने आगामी 8 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराए जाने हेतु जनपद के बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में ऋण सम्बन्धी अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये तथा अपर जिला जज/सचिव ने बैंक अधिकारियों को समय से वादकारियों के नोटिस कार्यालय को प्राप्त कराए जाने के निर्देश दिये जिससे वादकारियों को समय से तामिला कराया जा सके। बैठक में जिला अग्रिणी बैंक प्रबंधक अरविंद रंजन सहित अन्य बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।








