-
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने 20 टीबी मरीजों को गोद लेकर उपलब्ध करायी पोषण पोटली
अंकित सक्सेना
बदायूं। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के 100 दिवसीय सघन क्षय रोग अभियान के अंतर्गत बदायूं क्लब में टी0बी0 के मरीजों को गोद लेने एवं 100 दिवसीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा रहे जिन्होंने निक्षय वाहन को हरी झंडी दिखायी व शिविर का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने 20 टी0बी0 मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली उपलब्ध करायी। 4 निक्षय मित्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार उपभोक्ता मामले, खाद्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता बी0एल0 वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2025 के अंत तक भारत को टी0बी0 मुक्त करने का संकल्प लिया गया है, उसी के उपलक्ष्य में भारत सरकार टी0बी0 के मरीजों को मुफ्त इलाज के साथ उनके अच्छे पोषण के लिए 1000 रुपये प्रतिमाह जब तक उसका टी0बी0 का इलाज चलता है तब तक डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके खाते में भेजने का कार्य कर रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने सभी राजनैतिक संगठनों एवं सभी अधिकारी और कर्मचारी से अपनी क्षमता के अनुसार स्वेच्क्षा से टी0बी0 के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली उपलब्ध कराने हेतु अपील की गयी जिससे टी0बी0 का मरीज जल्द स्वस्थ हो सके। बी0एल0 वर्मा द्वारा 20 टी0बी0 के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली उपलब्ध कराई गयी।
श्री वर्मा ने बताया कि इस जनपद का निवासी हूं, इसलिए बदायूं जनपद क्षय रोग उन्मूलन में अग्रणी रहना चाहिए। मेरे बदायूं में तीन दिन के प्रवास के दौरान सभी टी0बी0 के मरीजों को स्वेच्क्षा से गोद दिलाकर उन्हें पोषण पोटली देने का कार्य कर दिया जाय। केंद्रीय राज्यमंत्री ने 4 निक्षय मित्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। नगर अध्यक्ष भाजपा उझानी सचिन अग्रवाल ने 10 टी0बी0 के मरीजों, एम0एल0सी0 वागीश पाठक ने 20 टी0बी0 के मरीजों को गोद लेने की घोषणा किया। जिलाधिकारी ने 6 टी0बी0 के मरीज, मुख्य विकास अधिकारी ने 3 टी0बी0 के मरीज, डॉ वी0पी0 मौर्य द्वारा 40 टी0बी0 के मरीज, डॉ सत्यपाल कश्यप संचालक जयदेवी पैरामेडिकल सेंटर ने 45 टी0बी0 के मरीजों को गोद लिया है।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि बदायूं में 2024-25 में कुल 9000 टी0बी0 के मरीज निकले हैं जिसमें से अब तक 2100 मरीजों को विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थानों एवं अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा गोद लेकर पोषण पोटली उपलब्ध कराई जा चुकी है। शेष सभी मरीजों को भी जल्द से जल्द स्वेच्क्षा से गोद दिलाकर पोषण पोटली उपलब्ध करा दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री द्वारा निक्षय वाहन को हरी झंडी दिखायी गयी व शिविर का अवलोकन किया गया।
डॉ शैलेन्द्र भटनागर ने केंद्रीय राज्यमंत्री से जनपद बदायूं को 5 ट्रू नेट मशीन एवं 5 एक्स रे मशीन की मांग किया। उसके लिए केंद्रीय राज्यमंत्री ने जल्द ही अपनी सांसद निधि या फिर भारत सरकार से जल्द ही उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। डॉ रघुराम राव एवं डॉ शैलेन्द्र भटनागर ने टी0बी0 के इंडिकेटर को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविन्द धवल ने किया। कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विनेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष भाजपा शारदेन्दु पाठक, एडीजी टी0बी0 सीटीडी दिल्ली डॉ रघुराम राव, स्टेट टी0बी0 ऑफिसर डॉ शैलेन्द्र भटनागर, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा, डायरेक्टर एसटीडीसी आगरा डॉ एस0के0 लवानिया, टेक्निकल ऑफिसर सीटीडी दिल्ली शशांक मालवीय, राष्ट्रीय सलाहकार सीटीडी दिल्ली मृगन डेका, जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ सीटीडी दिल्ली गंगाधर दास के साथ क्षय रोग विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी, सीएमएस सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।








