-
पुरवा कोतवाली क्षेत्र के सुम्हारी खुर्द गांव में घटी घटना
अश्वनी सैनी
उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के सुम्हारी खुर्द गांव में मानसिक बीमारी से परेशान किशोरी ने रविवार रात घर के आंगन में लगे लोहे के जाल में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। उसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम व सीओ ने घटना की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बेटी की मौत से परिजन रो—रोकर आहत होते रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरवा कोतवाली क्षेत्र के सुम्हारी खुर्द गांव के रहने वाले हरिशंकर की 16 वर्षीय बेटी कीर्ति रविवार रात भोजन करने के बाद छत पर बने कमरे में सोने चली गई जबकि छोटा भाई अरविंद भी उसी कमरे में सोने गया था। पिता हरिशंकर घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। सोमवार सुबह भाई अरविंद जब सोकर उठा तो बहन को चारपाई पर न देख नीचे आया तो बहन का शव आंगन में बने लोहे के जाल में दुपट्टे के सहारे बहन को लटका देख उसकी चीख निकल गई।
शोर—शराबा सुनकर बाहर लेटे पिता हरिशंकर भी अंदर पहुंच गए। बेटी को फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी। सीओ अजय सिंह, कोतवाल अमरनाथ यादव व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। पिता हरिशंकर ने बताया कि बेटी कीर्ति काफी दिनों से मानसिक बीमारी से परेशान चल रही थी जिसका इलाज व झाड़ फूंक भी कराया जा रहा था। बताया कि 3 बेटे कर्नाटक में मजदूरी करते हैं। बेटी कीर्ति व छोटा बेटा अरविंद घर पर रहता है। इकलौती बेटी कीर्ति की मौत से पिता हरिशंकर, भाई जितेंद्र, गोविंद, शुभम व अरविंद रो—रोकर बेहाल होते रहे।
इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि स्वजन ने मानसिक परेशान होने के चलते आत्म हत्या करने की तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।