अमित त्रिवेदी
हरदोई। कृषि वैज्ञानिक आलोक सिंह की 7वीं पुण्यतिथि व प्रख्यात शिक्षाविद अमर लोकतंत्र सेनानी शिवराज सिंह की पुण्यस्मृति पर विधायक डॉ आशीष सिंह ने आयोजित किया। विशाल नैनो एवं सागरिका टॉनिक वितरण कार्यक्रम, विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, विशाल कृषि मेला, विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह और दिव्य आलोक सेवा फाउंडेशन की संरक्षिका विमला देवी ने किया। इस अवसर उपनिदेशक कृषि, ज़िला कृषि अधिकारी सतीश पाठक, ज़िला कृषि अधिकारी मथुरा अश्वनी सिंह, मंडी सचिव माधोगंज दिलीप वर्मा, पंकज नौटियाल (कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी हरदोई द्वितीय), गीता वर्मा (ब्लॉक प्रमुख मल्लावां), रमेश वर्मा (ब्लॉक प्रमुख माधौगंज) समेत सभी तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।








